Welcome to Shree Narheji Mahavidyalaya
Approved by Jannayak Chandrashekhar Vishwavidyalaya, Ballia

call us

+91 9793381011

email us
snmpgc@gmail.com

Sports

महाविद्यालय प्रशासन का यह सदैव प्रयास रहता है कि उपलब्ध सुविधाओं का अधिकतम सदुपयोग करते हुए विद्यार्थी खेल-कूद एवं पाठ्यक्रमों में अधिक से अधिक रूचि ले एवं अपनी प्रतिभाओं से अपना एवं महाविद्यालय का मान बढ़ाये।

महाविद्यालय में क्रिकेट, बालीबाल, टेबल टेनिस, बैडमिन्टन एवं अन्य खेल-कूदों में भाग लेने की व्यवस्था है। प्रत्येक खेल के लिए आवश्यक सूचना एवं निर्देश समय-समय पर प्रसारित किये जाते हैं। साधनों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि क्रीडा शुल्क की आय मात्र 25 प्रतिशत इसके समान्य प्रशासन के लिए ब्यय किया जायेगा । सांस्कृतिक कार्यक्रमो में छात्र / छात्राओ का उपस्थित होना अनिवार्य है।

समिति साधनो के संदर्भ में खेल कूद की समुचित ब्यवस्था हेतु सुझाव देनें के लिए भी समितियों के गठन की व्यवस्था है जिनमें एक मनोनीत प्राध्यापक एवं तीनों संकायों की छात्र/छात्राएं प्रतिनिधि सदस्य होंगे। ऐसी समिति के सदस्य किसी भी खेल में कप्तान नहीं होंगे।

Back to Top